भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बाँदा जिले के युवक ने हाईटेंशन लाइन पकड़ी, बुरी तरह झुलसा

राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया...

May 2, 2024 - 07:31
May 2, 2024 - 07:36
 0  1
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, बाँदा जिले के युवक ने हाईटेंशन लाइन पकड़ी, बुरी तरह झुलसा

भोपाल। राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक मालगाड़ी के ऊपर अचानक एक युवक चढ़ गया। ट्रेन की छत पर चढ़कर उसने हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। जिसकी वजह से वह बुरी तरह से झुलस गया। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : दशकों पुरानी पानी की समस्या से वाल्मीकि समाज को मिला छुटकारा

जानकारी अनुसार घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की है। युवक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। उसका नाम सोनू यादव है। युवक मानसिक रूप से विक्षप्त है। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़े युवक ने जैसे ही हाईटेंशन लाइन के तार पकड़े, जोरदार धमाके के साथ युवक के शरीर में आग लग गई। हालांकि, झटका लगते ही उसका हाथ तार से छूट गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुआ है। हालांकि, हादसे के बाद उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। घटना के बाद स्टेशन प्रबंधन द्वारा तत्काल तारों में करंट बंद किया गया। इसके बाद जीआरपी टीम ने शख्स को ट्रेन से नीचे उतारा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड, मई में सामान्य से अधिक रहेगा लू का प्रभाव

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0