खेत की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या

थाना अजनर के कैथोरा गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुरानी...

Nov 5, 2022 - 03:24
Nov 5, 2022 - 03:53
 0  1
खेत की रखवाली कर रहे किसान की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या

महोबा

थाना अजनर के कैथोरा गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर चर्चा है।

यह भी पढ़ें - खेती में अभिरूचि व बुन्देलखण्ड मेें जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन शुरू हुआःरामकेश निषाद

कैथोरा गांव निवासी जीतू विश्वकर्मा का पुत्र सोनू विश्वकर्मा (24) शुक्रवार की रात 8 बजे नुनवा कुआं मौजा के पास खेत पर था। तभी अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर कई बार हमला कर दिया। इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। 

यह भी पढ़ें - 66 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय में मिली खामियां, डीएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

कुछ किसान खेत की मेड़ से गुजरे तो खून से लथपथ शव देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष अजनर लाखन सिंह का कहना है कि कैथोरा गांव में किसान की हत्या की सूचना मिली है। वह मौके पर पहुंच रहे है। जांच के बाद ही कुछ बता सकेंगे।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0