महोबा : ग्रामीण क्षेत्रों में गहरा रहा पानी का संकट

गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है...

महोबा : ग्रामीण क्षेत्रों में गहरा रहा पानी का संकट
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

महोबा। गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल होती जा रही है।पंचायत के द्वारा समस्या का निस्तारण करने के लिए टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है, लेकिन वह ना काफी साबित हो रहे हैं। पानी के लिए लोगों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है और समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े : स्टार प्रचारकों के जरिए हमीरपुर-महोबा में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड जिला लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा है। गर्मी का मौसम आते ग्रामीण क्षेत्र में पानी का संकट गहरा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। कबरई विकासखंड के गांव बिलबई, छिकहरा, शाह पहाड़ी, सिरसी आदि गांव में पानी के लिए लोग घंटों परेशान हो रहे हैं। ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग उठाई है।

यह भी पढ़े : उप्र के कई जनपदों में लू की चेतावनी, 45 डिग्री के पार जा सकता है पारा

ग्रामीणों का कहना है कि हर घर जल योजना के तहत गांव में पाइप लाइन तो बिछाई गई है लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। खंड विकास अधिकारी सौम्या आलोक ने समय से पानी की समस्या का निस्तारण करने की निर्देश दिए हैं। समस्या का निस्तारण ना होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0