महर्षि बाल्मीकि प्रतिमा समेत विजय पताका व तमसा नदी की हुई पूजा

प्रभु श्रीराम के आदर्श को लिपिबद्ध कर संपूर्ण सृष्टि को कालजयी रचना रामायण का अनुपम उपहार देने वाले आदिकवि...

महर्षि बाल्मीकि प्रतिमा समेत विजय पताका व तमसा नदी की हुई पूजा

धूमधाम से मनाई गई महर्षि बाल्मीकि जयंती

आश्रम में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

चित्रकूट। प्रभु श्रीराम के आदर्श को लिपिबद्ध कर संपूर्ण सृष्टि को कालजयी रचना रामायण का अनुपम उपहार देने वाले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन कीर्तन, हवन बाल्मीकि आश्रम लालपुर में किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव एवं महंत भरत दास जी महाराज, जिला पर्यटन व संस्कृति विभाग अध्यक्ष आनंद सिंह पटेल, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, भाजपा महामंत्री अश्वनी अवस्थी, आलोक पांडेय, सह प्रांत संघ संचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रान्त वीरेंद्र चतुर्वेदी, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा रामचंद्र कनौजिया, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम सभी संत, महात्माओं एवं जनप्रतिनिधियों ने वाल्मीकि जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तमसा नदी का पूजा अर्चन की।

तत्पश्चात हरीसंकरी पौधे का रोपण किया। बाल्मीकि स्थल पर लगे विजय पताका की आरती एवं पूजा की गई। इस अवसर पर लोक कलाकार दयाराम रैकवार बांदा ने रामायण पाठ एवं संगीतमय लवकुश प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कामदगिरि आरती स्थल के विपिन विराट महाराज की टीम ने रामजय, आरती एवं स्वास्तिक वाचन प्रस्तुत किया। इसके बाद हवन किया गया। इस अवसर पर रामलीला समिति बांदा ने लौकिक प्रसंग सुनाया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में वाल्मीकि जयंती पर जनपद के प्रमुख मंदिरों मठो में पूजन अर्चन एवं आरती की गई।

इस अवसर पर एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, पीओ नेडा एके श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान बगरेही केदारनाथ यादव सहित संत, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0