झाँसी रेल मंडल के सांसदों की महाप्रबंधक के साथ हुई बड़ी बैठक, स्टेशनों के बदलेंगे नाम

उत्तर मध्य रेलवे  के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने झांसी मंडल परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सांसदों के साथ...

झाँसी रेल मंडल के सांसदों की महाप्रबंधक के साथ हुई बड़ी बैठक, स्टेशनों के बदलेंगे नाम

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  के सतीश कुमार ने झांसी मंडल परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले सांसदों के साथ बैठक की।

बैठक में झांसी-ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, उरई-जालौन के सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, महोबा के सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, भिंड की सांसद संध्या राय, ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, उपस्थित रहे। जबकि खजुराहो, टीकमगढ़, मुरैना एवं बाँदा-चित्रकूट के सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से भाग लिया।

बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों को शॉल और पौध भेंट कर स्वागत किया। तदुपरांत अपने उद्घाटन भाषण में, महाप्रबंधक ने उत्तर मध्य रेलवे की एक समग्र तस्वीर प्रस्तुत की और हाल के वर्षों में उत्तर मध्य रेलवे की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया और चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे माननीय सांसद एवं जन प्रतिनिधि द्वारा प्रदान किया गये मार्गदर्शन से आगे बढ़ रहा है तथा नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

झांसी मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष ने झांसी मंडल में विभिन्न यात्री सुविधाओं और चल रही परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया।

झाँसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा द्वारा दिए गए सुझावों में मुख्यता झाँसी-इटारसी पैसेंजर का पुनः संचालन, कोविड के दौरान वापस लिए गए सभी ठहरावों की पुनः बहाली, पुलिया नंबर 09 पर ROB, हसारी स्थित समपार फाटक 369 पर ROB, मऊरानीपुर से उरई के मध्य सीधी रेल सेवा का सञ्चालन, मुस्तरा स्टेशन का विकास आदि मुद्दे शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंखुशखबरीःअब बुंदेलखंड के युवाओं का, पायलट बनने का सपना होगा साकार 

महोबा हमीरपुर सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल द्वारा दिए गए सुझावों में भोपाल से लखनऊ वाया महोबा, खजुराहो सीधी रेल सेवा, हमीरपुर रोड स्टेशन का नाम बदलकर बरिपाल करना, यमुना साउथ बैंक स्टेशन को विकसित किया जाना, झाँसी मानिकपुर मेमू स्पेशल में यात्री डब्बों को बढ़ाना, महोबा स्टेशन के नए पुनर्विकास डिजाईन को रिच हेरिटेज लुक देना, महोबा स्टेशन पर एस्केलेटर का संस्थापन मुख्य रहा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने झाँसी-कानपुर दोहरीकृत रेलखंड को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे व मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया तथा मंडल की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने उरई-जालौन क्षेत्र में कोविड के दौरान वापस लिए गए सभी ठहरावों की पुनः बहाली की बात कही, गाडी सं. 22467 महाकाल एक्सप्रेस का उरई स्टेशन पर ठहराव, एट – कोंच शटल का उरई तक विस्तार किया जाने आदि सुझाव सम्मिलित रहे।

भिंड सांसद संध्या राय द्वारा शताब्दी एक्सप्रेस का दतिया पर ठहराव, दतिया स्टेशन का नाम बदलकर पीताम्बरा माई के नाम पर रखना, ग्वालियर से लखनऊ के मध्य इंटरसिटी का वाया भिंड सञ्चालन, भिंड स्टेशन पर दिव्यांग कार्ड हेतु कैंप लगाना तथा भिंड को राजधानियों से जोड़ने का प्रयास किया जाना शामिल रहा।

इसके अतिरिक्त सांसद प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रमुख सुझावों में मुरैना स्टेशन का नाम बदलकर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नाम करने के साथ, चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन का विकास सहित आदि महत्वपूर्ण सुझाव सम्मिलित रहे।

तदुपरांत संसदीय क्षेत्रों के अनुसार तैयार की गयी विकास कार्यों से सम्बंधित बुकलेट का माननीय सांसदों द्वारा विमोचन किया गया।

बैठक के अध्यक्ष सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने के साथ सभी सांसद व उनके प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव व मांग एकत्रित करते हुए पुनः दोहराया और सभी पर अमल करने की बात रखी।

बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक अंकुर चंद्रा ने किया तथा बैठक का समापन मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ | बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण और स्वस्थ्य वातावरण में पूर्ण हुई। इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, संभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने झाँसी दौरे के अंतर्गत महाप्रबंधक सतीश कुमार ने नए अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित दतिया एवं ओरछा स्टेशन के पुनर्विकास हेतु साईट प्लान अनुसार सघन निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- क्रूर हत्यारे ने प्रेमिका की हत्या कर कुकर में पकाया और कुत्तों को खिलाया, घर का मंजर देख पुलिस भी हैरान

इस दौरान उन्होंने ओरछा स्टेशन के समीप स्थित RUB का निरीक्षण किया और पानी भरने की समस्या को हल करने हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देशित किया। उन्होंने ओरछा तथा दतिया स्टेशन का विकास समयबद्ध तरीके से करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्युत लोको शेड का भी निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों के हितार्थ  यूनियन / एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0