चित्रकूट : सांसद पुत्र की फिर दबंगई, ढाबा में तोड़फोड़ मारपीट करने के लगे आरोप
मानिकपुर कस्बे के मानिकपुर-सतना बाईपास सड़क में खुले पंचवटी ढाबे में बीती आधीरात को सांसद पुत्र ने कर्मचारियों को ..

मानिकपुर कस्बे के मानिकपुर-सतना बाईपास सड़क में खुले पंचवटी ढाबे में बीती आधीरात को सांसद पुत्र ने कर्मचारियों को मारापीटा और ढाबे में तोड़ फोड़ की,ढाबे मालिक ने जानकारी होने पर ढाबे में पहुंच डायल112 को बुलाया और थाना मानिकपुर में मामले की लिखित तहरीर दी।
यह भी पढ़ें - झांसी : पेट्रोल पंप सेल्समैन गोलीकांड का पुलिस जांच में निकला आपसी विवाद
पंचवटी ढाबे के मालिक सुदीप ने बताया कि शुक्रवार की रात ढाबा बन्द करने के बाद वह अपने घर चला गया था ढाबे में कर्मचारी मोना पाण्डेय,दुर्गा प्रसाद कोल व शिशुपाल प्रतिदिन की तरह अन्दर सो रहे थे,रात में करीब 12 बजे सांसद आर0के0 सिंह पटेल के पुत्र सुनील पटेल अपने साथ दो गनर व एक प्राइवेट गनर एवं दो अन्य ब्यक्ति आकर ढाबा खोलने और खाना खिलाने के लिए कहने लगे।
उनके मना करने पर की ढाबा बन्द हो चुका है खाना खत्म हो गया है इस पर गालीगलौज करते हुए दरवाजे की जाली से हांथ डालकर दरवाजा खोल कर अन्दर आ गए और तीनों कर्मचारियों मोना पाण्डेय,दुर्गा प्रसाद कोल व शिशुपाल को गाली गलौज करते हुए काफी मारा और ढाबे में तोड़ फोड़ की ।उनके जाने के बाद कर्मचारियों ने मुझे फोन करके बुलाया ढाबे में आने के बाद वहां की स्थित देख डायल 112 को सूचना दी और घटना की थाना में लिखित तहरीर दे दी है।
यह भी पढ़ें - बांदा : बंटवारे को लेकर विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई गोली मारी
यह भी पढ़ें - बांदा : संदिग्ध अवस्था में बैंक कैशियर की लाश फांसी पर लटकी मिली
प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया — Chitrakoot Police (@chitrakootpol) August 6, 2022
What's Your Reaction?






