केन बेतवा लिंक के लिए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री का आभार जताया

बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने पिछले दिनों संसद में बुंदेलखंड में जल प्रबंधन और अन्ना प्रथा की..

केन बेतवा लिंक के लिए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (MP Pushpendra Singh Chandel)

बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने पिछले दिनों संसद में बुंदेलखंड में जल प्रबंधन और अन्ना प्रथा की समस्या की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा कि इसके लिए मैं बुंदेलखंड की जनता की ओर से उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूं। सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पहले भी संसद में बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा उठा चुके हैं।

इस बार उन्होंने केन बेतवा प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री 44,650 करोड़ की लागत की केन बेतवा परियोजना को मंजूरी देकर बुंदेलखंड की पानी की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है। इस प्रोजेक्ट से बुंदेलखंड की 10.30 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके साथ ही गोवंश और किसानों को भी इस परियोजना से फायदा पहुंचेगा। इसके लिए मैं बहुत अभिभूत हूं और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को बांटे स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें - सदर विधायक युवराज सिंह ने युवाओं में भरा जोश, कहा- यही जोश 22 में बरकरार रहे

यह भी पढ़ें - सपा - बसपा और कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की होगी वापसी : स्वामी प्रसाद मौर्य

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1