लखनऊ : सपा के पूर्व विधायक समेत 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उनकी पत्नी, बेटों समेत करीब 19 लोगों के खिलाफ जानकीपुरम थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है..

Aug 24, 2021 - 01:48
Aug 24, 2021 - 01:48
 0  6
लखनऊ : सपा के पूर्व विधायक समेत 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर
फाइल फोटो
  • मकान कब्जाने को लेकर दी गई तहरीर

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक उनकी पत्नी, बेटों समेत करीब 19 लोगों के खिलाफ जानकीपुरम थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मकान में कब्जा कराने का प्रयास, मारपीट और छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मड़ियांव गांव की रहने वाली एक महिला ने अपनी तहरीर में यह आरोप लगाया कि बीते आठ अगस्त को पूर्व सपा विधायक इंदल कुमार रावत उनकी पत्नी ज्ञानवती, बेटे पंकज और नरेंद्र, भाई मिश्रीलाल, साथी साथी रमेश कुमार, देशराज, अरुण , श्यामलाल , सुरेश कुमार, श्यामा , विवेक सिंह, ऋषभ, संतोष कुमार, गोमती प्रसाद, अनीता रावत, मृदुला सक्सेना, डोली सिंह, बेबी समेत लगभग 19 लोग लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया।

यह भी पढ़ें - उप्र के पारुल ने यूरोप की माउंट एलबर्स चोटी पर भारतीय ध्वज फहराकर देश का नाम किया रोशन

उसके और उसकी बेटियों से मारपीट, छेड़छाड़ व दुर्व्यवहार किया गया। सभी को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसियों ने इसका विरोध किया तो हमलावार धमकी देते हुए भाग निकलें। आरोप है कि उसके पास करीब चार हजार वर्ग फीट का पुश्तैनी मकान है, जिसको पूर्व विधायक हड़पना चाहता है। इसको लेकर कई बार धमकी भी मिली है।

जानकीपुरम थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित से तहरीर ले ली गई है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना के दौरान जो भी साक्ष्य सामने आयेगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें - अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए दो यात्री, लाखों का सोना बरामद

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1