भूस्वामियों को सर्किल रेट बढ़ाकर दिया जाए मुआवजा : अनिल प्रधान

सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने सोमवार को डीएम से भेंट कर राजस्व परिषद लखनऊ अध्यक्ष व मण्डलायुक्त के नाम...

भूस्वामियों को सर्किल रेट बढ़ाकर दिया जाए मुआवजा : अनिल प्रधान

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने सोमवार को डीएम से भेंट कर राजस्व परिषद लखनऊ अध्यक्ष व मण्डलायुक्त के नाम संबोधित पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि जनषद अन्तर्गत अधिग्रहीत की जा रही जमीन का सर्किल रेट बढ़ाकर भूस्वामियों को मुआवजा दिलाया जाए। 

सदर विधायक ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वर्तमान वित्तीय वर्षों में विकास की विभिन्न परियोजनायें प्रस्तावित एवं प्रक्रियाधीन हैं। जिनमें किसानों से भूअर्जन की प्रक्रिया प्रारम्भ है। विधायक ने कहा कि बीते चार वर्षों से भूमि के सर्किल रेट नहीं बढ़ाये गये। जबकि नियम यह कहता है कि हर दूसरे वर्ष में डीएम सर्किल रेट बढ़ाएं। फिर ऐसी कौन सी समस्या हुयी है जो अभी तक सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया है। आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ अन्याय, अत्याचार एवं शोषण कर रही है। विकास की बात कहकर विभिन्न योजनाओं के नाम पर जिला प्रशासन के जरिए किसानों से औने पौने दामों के साथ ही जबरिया भूमि ली जा रही है। ग्राम पिपरोदर, पथरामानी, बक्टा व अन्य जगहों पर किसानों से जमीन आर्डीनेंस फैक्टरी एवं इण्डस्ट्रीयल हब के नाम पर ली जा रही है और रजिस्ट्री भी हो गयी है, लेकिन रजिस्ट्री होने के बाद भी किसानों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। पिछली वित्तीय वर्ष में सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई परियोजनाएं बताकर किसानों से कम दामों में जमीन ली गयी थी। पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उस पर कोई भी कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। विधायक ने जिलाधिकारी समेत शासन से मांग की है कि जहां भी विभिन्न परियोजनाओं की प्रक्रिया चल रही है उस पर स्थायी रोक लगाते हुए नए शिरे से सर्किल रेट बढ़ाकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0