एलएलबी परीक्षा परिणाम घोषितः बांदा के इस विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी पाठ्यक्रम का प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया...

एलएलबी परीक्षा परिणाम घोषितः बांदा के इस विधि महाविद्यालय के छात्रों ने बाजी मारी

बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा एलएलबी पाठ्यक्रम का प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमे संत कृपाल सिंह विधि महाविद्यालय, लामा, बांदा में अध्ययनरत छात्रों द्वारा बांदा जिले में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अप्रत्याशित अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

यह भी पढ़े -कानपुर-सागर हाईवे के फोरलेन होने से, स्टोन क्रशर उद्योग के अच्छे दिन आयेंगे
प्रथम सेमेस्टर के छात्र करुनेश कुमार मिश्रा एवं रंजना अनुरागी ने 71.6 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अंकित कुमार 71प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं प्राची राठौर 70 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में तृतीय सेमेस्टर के छात्र राजकिशोर पाण्डेय ने 70 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अमित सिंह ने 69.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं गिरधर गोपाल 68.6 प्रतिशत  के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

यह भी पढ़े - अगर आप महाकौशल ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो एक बार समय सारणी देख ले! समय बदल गया है

इसी प्रकार पंचम सेमेस्टर के छात्र अंकुर गुप्ता ने 74.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, अंचल निगम ने 70.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान एवं गुप्ता दीपक कुमार काशीनाथ ने 69.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के अच्छे परिणाम को देखते हुए अभिभावकों द्वारा खुशी जाहिर की गयी है। प्राचार्य सर्वेश अग्निहोत्री ने बताया अध्ययनरत छात्रों हेतु अध्यतन समय की जरूरत के अनुसार अध्यापन प्रणाली में निरंतर सुधार एवं योग्यतम प्राध्यापकों का प्रयास जारी रहेगा। सचिव यश शिवहरे ने छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी है। 

यह भी पढ़े -प्रोजेक्ट टेली- लॉः जिसके माध्यम से एक ही छत के नीचे विधिक समस्याओं का समाधान 

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0