क्षेत्र में सतर्क रहकर चुस्त दुरुस्त रखें कानून व्यवस्था

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यो...

Aug 21, 2024 - 00:24
Aug 21, 2024 - 00:25
 0  7
क्षेत्र में सतर्क रहकर चुस्त दुरुस्त रखें कानून व्यवस्था

समय पर गवाही कराकर निस्तारण के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। 

डीएम ने एससी एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, दहेज अधिनियम, आयुध अधिनियम, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, सम्मन तामिल, गवाहों की उपस्थिति, जमानत,  एनडीपीएस एक्ट, टापटेन अपराधों, गुंडा नियंत्रण, सड़क सुरक्षा, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी, ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही, अवैध शराब पर प्रतिबंध आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि महिला संबंधी मामलों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने एडीएम से कहा कि एसडीएम व सीओ एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की टीम गठित कर बिना परमिट वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कराकर चालान कराया जाए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर सतर्क दृष्टि रखते हुए क्षेत्रों में कार्य कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि आर्म्स एक्ट के मामलों पर पुलिस की गवाही सुनिश्चित कराई जाए। अगर कहीं पर कोई समस्या हो तो अवगत कराए। उसका निस्तारण कराया जाएगा। जो सूची भेजी गई है उसमें सभी गवाही कराकर प्रत्येक दशा में इसी माह में निस्तारण कराया जाए। सम्मन तामिल समय से कराएं। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर पंकज वर्मा, सीओ सिटी राजकमल, राजापुर निष्ठा उपाध्याय, मऊ जयकरन सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा सहित थाना प्रभारी व शासकीय अधिवक्तागण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0