कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन : चित्रकूट धाम मंडल में पहली बार

अतर्रा (चित्रकूट धाम मंडल) के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-4 कबड्डी...

Sep 12, 2024 - 08:18
Sep 12, 2024 - 08:19
 0  3
कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन : चित्रकूट धाम मंडल में पहली बार

अतर्रा (चित्रकूट धाम मंडल) के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-4 कबड्डी चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 900 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इससे पहले भी इस विद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग 'अस्मिता' का आयोजन 'खेलो इंडिया' के तहत किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रदेशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

कबड्डी की यह प्रतियोगिता खासतौर पर 5 प्ले कोर्ट्स में मैट पर आयोजित की जा रही है, जिसमें तीन वर्गों — अंडर-14, अंडर-17, और अंडर-19 — के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन में 24 जिलों से बालक और बालिका दोनों वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। यह पहली बार है कि चित्रकूट धाम मंडल में इतनी बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता हो रही है, जो इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

शुभारंभ के अवसर पर रंगारंग मार्च पास्ट, समूह गीत, और नृत्य (शिव स्तुति) का आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल (सांसद) ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रयागराज के क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार कपिल ने कहा, "बच्चों को आउटडोर गेम्स खेलनी चाहिए, जिससे बौद्धिक और शारीरिक विकास दोनों होते हैं।"

विद्यालय के चेयरमैन शिव शरण कुशवाहा ने अपने स्वागत भाषण में कबड्डी को ग्रामीण संस्कृति का हिस्सा बताते हुए कहा कि शारीरिक तंदुरुस्ती आज के दौर में बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद सांसद महोदया ने फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें बांदा के क्रीड़ा प्रभारी विजय कुमार, एजीएम आर्यावर्त मुकेश केसवानी, और एम.डी. किरण कुशवाहा शामिल थे। पहला मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित बाबूराम पांडे औरैया के बीच खेला गया, जिसमें औरैया ने 3 अंकों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच हरदोई और गोंडा के बीच हुआ, जिसमें हरदोई ने 34 अंकों से जीत हासिल की। समाचार लिखे जाने तक तीसरा मैच लखीमपुर और एसकेडी अकादमी के बीच खेला जा रहा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0