झाँसी: आत्महत्या की धमकी से घबराई सिविल डिफेंस की घटना नियंत्रक अधिकारी

 यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संचालन को लेकर सिविल डिफेंस कोर नगरा प्रभाग के डिविजनल...

Feb 11, 2023 - 07:44
Feb 11, 2023 - 10:04
 0  1
झाँसी: आत्महत्या की धमकी से घबराई सिविल डिफेंस की घटना नियंत्रक अधिकारी

 यातायात माह समापन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संचालन को लेकर सिविल डिफेंस कोर नगरा प्रभाग के डिविजनल वार्डन एवं यातायात पुलिस के ट्रैफिक चीफ वार्डन तथा सिंचाई विभाग में कार्यरत सींचपाल भूपेंद्र खत्री द्वारा घटना नियत्रंण अधिकारी, सिविल डिफेंस कोर झांसी एवं ट्रैफिक वार्डन यातायात पुलिस तथा सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति झांसी सुश्री प्रगति शर्मा को अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दे डाली, जिससे डरकर प्रगति शर्मा ने जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया I  

यह भी पढ़ें -  बांदाः यहां तैयार हुआ मां पीतांबरा देवी का भव्य मंदिर, अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी

  प्रार्थना-पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 4-2-2023 को संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह का कार्यक्रम था, जिसमें आर टी ओ विभाग द्वारा घटना नियत्रंण अधिकारी, सिविल डिफेंस कोर झांसी एवं ट्रैफिक वार्डन यातायात पुलिस तथा सदस्य, सड़क सुरक्षा समिति झांसी सुश्री प्रगति शर्मा को कार्यक्रम का संचालन करने का दायित्व सौंपा गया था, जिसे करने के लिए वह तैयार हो ही रही थी कि उसी दौरान नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रभाग के डिविजनल वार्डन एवं यातायात पुलिस में ट्रैफिक चीफ वार्डन तथा सिंचाई विभाग में सींचपाल पद पर कार्यरत भूपेन्द्र खत्री द्वारा प्रगति शर्मा से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी देने लगे कि तुमने सड़क सुरक्षा में उद्घाटन का संचालन किया था अब समापन पर मैं ही संचालन करूंगा  I 

यह भी पढ़ें - UP Global Investors Summit : बाँदा में उद्यमियों के लिए क्या बोले डीएम व कमिश्नर

   तब  प्रगति शर्मा ने बड़े ही सम्मान से भूपेंद्र खत्री से कहा कि सर ने मुझे संचालन सौंपा है, तो वह मुझसे लड़ने लगे और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे तो प्रगति शर्मा यह सोचकर घबरा गई कि गत 22 सितंबर 2022 को हो चुकी घटना की कहीं  पुनरावृत्ति ना हो जाए तो उन्होंने घबराकर संचालन उन्हें सौंप दिया I  आपको अवगत करा दें कि  विगत 22 दिसंबर 2022 को नागरिक सुरक्षा कोर के कार्यालय पर दोनों विभागों की मासिक बैठक आहूत की गई थी I जिसमें कोतवाली प्रभाग के डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया से किसी मुद्दे को लेकर गाली-गलौज के साथ बहस छिड़ गई थी व हाथापाई की नौबत आ गई थी I  

उन दोनों के मध्य झगड़ा इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र खत्री जिस दोपहिया वहां से आये थे उस वाहन को  कार्यालय परिसर में ही छोड़कर पैदल इलाइट की ओर दौड़ते चले गए और वहां से चूहा मार दवा लेकर उसका सेवन किया I तदुपरांत किसी ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी खबर 23 दिसंबर 2022 के कई समाचार पत्र में भूपेंद्र खत्री की फोटो सहित प्रकाशित हुई थी जिसकी पेपर कटिंग की छायाप्रति भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई है I   

यह भी पढ़ें - मुख्तार अंसारी की बहू विधायक पुत्र अब्बास अंसारी से मिलने चुपके से पहुंची जेल,पकडी गई,जेल के अफसर भी नपें 

साथ ही जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से  करबद्ध निवेदन किया कि ऐसी मानसिकता के व्यक्ति जो कि अपने किसी भी छोटी से छोटी ,बड़ी से बड़ी अनुचित बातों को मनवाने के लिए आत्महत्या की धमकी का सहारा लेते हैं ऐसे व्यक्ति समाज के लिए हितकारी नहीं हो सकते, पूर्व में विनय सिजरिया उसके बाद प्रगति शर्मा को एवं  आगे न जाने किस को धमकी दे दें, ऐसे व्यक्ति से सभी लोग बेहद भयभीत हैं इसलिए  भूपेंद्र खत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई ।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 1
Wow Wow 0