झाँसी : बीच सड़क पर दो गुटों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है...

Jan 30, 2024 - 04:38
Jan 30, 2024 - 04:43
 0  3
झाँसी : बीच सड़क पर दो गुटों में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

मामले में नवाबाद थाना पुलिस जांच में जुटी

झांसी। जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो मंगलवार को खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवकों के दो गुटों में जमकर विवाद और मारपीट हो रही है। वबाल इतना जबरदस्त हुआ कि आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : तीस साल बाद होने जा रही है कुंभ में सूर्य-शनि की युति, कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव

जिले में नवाबाद इलाके का एक मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। किसी बात को लेकर सड़क किनारे अचानक युवकों में पहले लात-घूंसे चलें और फिर लाठी -डंडे और झाड़ू व कुर्सी तक नौबत जा पहुंची। काफी देर तक चली इस मारपीट में लोगों की भीड़ दूर से देखते रहें पर उन्हें रोकने या बीच बचाव करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो नवाबाद थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़े : उप्र में आठ जिलों के जिलाधिकारी समेत कई आईएएस का तबादला

इस संबंध में सीओ सिटी ने बताया कि एक वायरल वीडियो में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है। वायरल वीडियो क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के सामने का बताया जा रहा है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच शुरु क़र दी गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0