झांसी : ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र...

Dec 14, 2023 - 03:18
Dec 14, 2023 - 03:22
 0  1
झांसी : ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

झांसी। जनपद के गुरसराय थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।

यह भी पढ़े : राज्य निर्माण का समर्थन न करने पर बुनिमो ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 8 सांसदों के पुतले फूंकें

बामौर ग्राम के रहने वाले वीरेंद्र सिंह (45) बेटे रामजी (25) बुधवार की रात्रि में गुरसराय में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से पिता-पुत्र बाइक से वापल घर लौट रहे थे। दोनों जैसे ही गढ़वई रोड पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पहचान करते हुए परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की।

यह भी पढ़े : जालौन : पुलिस मुठभेड़ में चार गो तस्कर गिरफ्तार, दो को लगी गोली

परिजन राजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले रामजी की 06 माह पहले शादी हुई थी। वह परिवार में अकेला बेटा था। जबकि बहन की शादी हो चुकी है। एक ही परिवार में पिता-पुत्र की मौत के बाद मातम छाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : दमोह : प्राचार्य कक्ष के टायलेट में शिक्षक ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0