सावधान : बेतवा नदी का बढ़ा जलस्तर, बुंदेलखंड के इन जिलों में सतर्कता के निर्देश जारी

यदि आप बेतवा नदी के आस-पास रहते हैं या फिर जा रहे है तो जरा सावधान रहें, क्योंकि माताटीला और राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के..

Jul 26, 2022 - 07:06
Jul 26, 2022 - 07:17
 0  3
सावधान : बेतवा नदी का बढ़ा जलस्तर, बुंदेलखंड के इन जिलों में सतर्कता के निर्देश जारी

यदि आप बेतवा नदी के आस-पास रहते हैं या फिर जा रहे है तो जरा सावधान रहें, क्योंकि माताटीला और राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसकी जानकारी माताटीला बांध डिवीजन झांसी के अधिकारी ने दी है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने लगायी बैरीकेडिंग, आवागमन घंटों रहा बंद !

माताटीला डैम डिवीजन के अधिकारी ने झांसी, जालौन, हमीरपुर, बांदा, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी के जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सूचना देते बताया कि राजघाट बांध से 1 लाख 68 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा चुका है। आगे 2 लाख क्यूसिक पानी और छोड़े जाने की सम्भावना है।

वहीं माताटीला बांध से 1 लाख 15 क्यूसिक से 1 लाख 50 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। जिस कारण डूब क्षेत्र और नदी किनारे जाने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरा हो सकता है। इसलिए वह सर्तक रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कौन है झांसी की शैली सिंह, जिसका बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण पर पीएम ने किया जिक्र

यह भी पढ़ें - आफत बनी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटे सहित चार की मौत, तीन झुलसे

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2