झाँसी : राज्यपाल ने बुजुर्गों के जाने हाल, बंदियों से दोबारा गलती न करने को कहा

सिमरधा पहूंज बांध पर वन महोत्सव में पौधरोपण करने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने व उनके हाल जानने सिद्धेश्वर..

Jul 5, 2021 - 05:51
Jul 5, 2021 - 05:51
 0  1
झाँसी : राज्यपाल ने बुजुर्गों के जाने हाल, बंदियों से दोबारा गलती न करने को कहा
झाँसी : राज्यपाल ने बुजुर्गों के जाने हाल

सिमरधा पहूंज बांध पर वन महोत्सव में पौधरोपण करने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने व उनके हाल जानने सिद्धेश्वर स्थित वृद्धाश्रम पहुंची।

वहां उन्होंने बुजुर्गों से आर्शीवाद मांगने के साथ ही अपने आप को उनकी बेटी बताया। वहां से वह जिला कारागार पहुंची। उन्होंने बंदियों को दोबारा ऐसी गलती न करने की नसीहत दी।

ह भी पढ़ें - झाँसी-लव जेहाद का एक और मामला, हिंदू जागरण मंच आया सामने

  • राज्यपाल की वाणी सुन भावुक हुए बुजुर्ग

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वन महोत्सव कार्यक्रम के उपरांत सार्वजनिक शिक्षा उन्नयन संस्थान, वृद्धा आश्रम सिद्धेश्वर नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मैं आपकी बेटी के रूप में आई हूं, आप माता-पिता के समान है। जब भी कोई आवश्यकता हो तत्काल मुझे सूचित करें। मैं व्यवस्था करूंगी।

उन्होंने वहां रहने वाले बुजुर्गों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने राजभवन की ओर से वृद्धाश्रम में उपहार दिए। इन उपहारों में 02 वाशिंग मशीन,08 कूलर, 01डीप फ्रीजर, 02फ्रिज, 01गैस चूल्हा बड़ा, 40 गद्दे, 80 बेडशीट व 40 तकिए सहित अन्य सामग्री शामिल थी।

ह भी पढ़ें - भाजपा नेता ब्रह्मा दत्त द्विवेदी हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक विजय सिंह की हालत बिगड़ी

  • बंदियों से कहा, परिवार वालों को समझाएं कि ऐसी गलती न करें

कार्यक्रम के बाद कारागार पहुंची राज्यपाल ने महिला बंदियों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस कारण से उन्हें सजा काटनी पड़ रही है, ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए।

परिवार के जो लोग जेल में मुलाकात करने आएं, उन्हें समझाएं कि आप जैसी गलती वह न करें। यही सबसे बड़ा पश्चाताप होगा। राज्यपाल ने कारागार को फ्रिज, वाटरकूलर, आरओ, छोटी साइकिलें, 10 सिलाई मशीन व बच्चों के खेलने के सामान भेंट किये।

यह भी पढ़ें - झाँसी-अवैध अंग्रेजी शराब का मिला जखीरा, लखनऊ एस.टी.एफ. ने किया भंडाफोड़

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1