झाँसी : श्री चित्रगुप्त चौराहा निर्माण पर गोष्ठी संपन्न

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं बुंदेलखंड कायस्थ महासभा की संयुक्त  बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च...

झाँसी : श्री चित्रगुप्त चौराहा निर्माण पर गोष्ठी संपन्न

झांसी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं बुंदेलखंड कायस्थ महासभा की संयुक्त  बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 मार्च को  "श्री चित्रगुप्त चौराहा" के उद्घाटन एवं सम्मेलन में कई राज्यों के माननीय मंत्रीगण तथा समाज के गणमान्य पदाधिकारी, हजारों चित्रांश उपस्थित हो रहे हैं, अतः कार्यक्रम भव्य रूप में आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़े : प्रकाश द्विवेदी दूसरे विधायक जिन्होंने उठाई बुंदेलखंड में चीनी मिल की माँग

शीघ्र ही समिति का प्रतिनिधि मण्डल माननीय डॉ अरुण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय विश्वास सारंग सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश सरकार, माननीय योगेश श्रीवास्तव महापौर गोरखपुर एवं अन्य माननीयों से भेंटकर झांसी आगमन हेतु पीले चावल देकर निमंत्रण पत्र भेंट करेगा। बैठक में बुंदेलखंड कायस्थ महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशान्त सक्सेना, प्रान्तीय सचिव आनन्द कुमार सक्सेना, बुंदेलखंड कायस्थ महासभा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सक्सेना, जिला अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अशोक खरे , सहित अभिलाष खरे, संजय खरे, नीरज श्रीवास्तव, साकेत सक्सेना, राजीव कुलश्रेष्ठ, रविकांत सक्सेना, कमल खरे, अजय कुमार सक्सेना, अविनाश सक्सेना, गौरव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार रेपो रेट 6.5 फीसदी पर रखा बरकरार

उल्लेखनीय है कि कानपुर रोड- ग्वालियर रोड तथा मुस्तरा रेलवे स्टेशन रोड-मेरी रोड के मध्य स्थित मेरी चौराहा का नाम श्री चित्रगुप्त चौराहा घोषित किए जाने से समाज में हर्ष की लहर है। यथाशीघ्र चौराहे पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

यह भी पढ़े : विश्व फलक पर उप्र पर्यटन को मिलेगी उड़ान, खुलेंगे राेजगार के द्वार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0