झांसी : कर्मयोगी दिलीप पांडेय पुनः बने विश्व हिन्दू महासंघ के अध्यक्ष
जिले के महान समाजसेवी कर्मयोगी दिलीप पांडे को विश्व हिंदू महासंघ का महानगर अध्यक्ष पुनः बनाए जाने पर तमाम संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनको सम्मानित किया...
- कई संगठनों ने किया सम्मानित
इससे पूर्व विश्व हिंदू महासंघ के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख हरिओम पाठक ने दिलीप पांडे को माला पहना कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर धर्माचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि दिलीप पांडे ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जिनके लिए शब्दकोष में शब्द नहीं। उन्होन लॉकडाउन काल में गरीब, बेसहारा व विकलांगों की हर संभव मदद की।
यह भी पढ़ें - झांसी : महिलाओं एवं बालिकाओं को सिखाये सेल्फ-डिफेंस के गुर
इस दौरान उनके तीन परिजनों का भी निधन हो गया, लेकिन कर्मवीर दिलीप पांडे ने लोगों की मदद करने का काम नहीं छोड़ा। वह आज भी गरीब बेसहारा व विकलांगों की मदद कर रहे हैं। वह समाज के ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने जात-पात न देखकर हर वर्ग की मदद की है। हिंदू संगठन के महानगर अध्यक्ष होने के बावजूद उन्होंने धर्म की राजनीति न कर सभी जाति, धर्म के लोगों की मदद की इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं ।
यह भी पढ़ें - बांदा में कृषकों ने लिया संकल्प ’पराली नही जलायेगे, हरियाली को बचायगे’
वहीं आज पंचवटी स्थित महानगर कार्यालय पर तमाम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनके पुनः विश्व हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष बनने पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर पंकज तिवारी, दीपक वर्मा, राजा भैया परमार, सुमित साहू, ललित कुशवाहा, अनुपम शुक्ला, रोहित कुमार, सत्यम साहू, पवन कुशवाह, ऋषभ, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शिव सिंह, रोहित झा, शिवा साहू, राजा रायकवार आदि मौजूद रहे। आभार ऋषभ झा व्यक्त किया ।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट के बाल्मीकि आश्रम को लगेंगे विकास के पंख, मुख्यमंत्री योगी कल आएंगे