डॉ. कौशल त्रिपाठी बने जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एक नई नियुक्ति की गई है...
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में एक नई नियुक्ति की गई है। सहायक आचार्य डॉ. कौशल त्रिपाठी को विभाग का समन्वयक बनाया गया है। आइए जानते हैं इस नई जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े : उद्यमियों से बोले योगी, अगर आप 10 कदम चलेंगे तो सरकार 100 कदम चलने को तैयार
डॉ. कौशल त्रिपाठी को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग का समन्वयक नियुक्त किया गया है। डॉ. त्रिपाठी ने इस अवसर पर बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य विभाग के छात्रों को मीडिया संस्थानों में इंटर्नशिप दिलाना और डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की व्यवस्था को सुनिश्चित करना रहेगा।
यह भी पढ़े : अब असंगठित क्षेत्र के मुलाजिमों को भी मिले पेंशन व सामाजिक सुरक्षा
इसके साथ ही, डॉ. त्रिपाठी ने यह भी बताया कि दीक्षांत समारोह में पत्रकारिता के स्नातक और परास्नातक छात्रों को मेडल प्राप्त करने के लिए स्पॉन्सरशिप का भी प्रयास किया जाएगा। उनके इस कदम से विभाग के छात्रों को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़े : बाँदा में स्कूल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, फतेहपुर इकाई के गठन का संकल्प
डॉ. कौशल त्रिपाठी के समन्वयक बनने से छात्रों को मिलेंगी नई संभावनाएं। उम्मीद की जा रही है कि उनके नेतृत्व में विभाग और भी अधिक सशक्त होगा।