जालौन : मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

मेडिकल कॉलेज भर्ती एक अजब सिंह ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है...

Jul 19, 2024 - 06:29
Jul 19, 2024 - 06:42
 0  1
जालौन : मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
फ़ाइल फोटो

जालौन। मेडिकल कॉलेज भर्ती एक अजब सिंह ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी है। 17 जुलाई को जालौन कस्बा निवासी अजब सिंह (50) नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था। उसको सीने में चोट लगने की शिकायत थी।

यह भी पढ़े : उप्र में कांवड़ मार्गों पर स्थित दुकान मालिकों को लिखना होगा अपना नाम

डाॅक्टरों ने इमरजेंसी के बाद 17 जुलाई को ही उसे मरीजों वाले वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। भर्ती कराने के बाद उससे मिलने के लिए कोई भी परिजन मेडिकल काॅलेज नहीं पहुंचा था। शुक्रवार को दोपहर में बारिश हो रही थी। इसी दौरान अजब सिंह भवन की छत पर चढ़कर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जैसे ही वहां के कर्मचारियों ने उसे कूदते देखा तो तुरंत मेडिकल प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तुरंत उसे इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े : मध्‍यप्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, आज राजगढ़-बैतूल में गिरेगा पानी

मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मरीज के कूदने की सूचना पर इंस्पेक्टर को भेजा गया था। अभी तक उसके परिजनों का पता नहीं लग सका है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : हमीरपुर में दो ट्रक आग का गोला बने, चालक समेत दो लोग जिंदा जले

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0