अज्ञात युवती की मौत की मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रयागराज में बैंकिंग की कर रही थी तैयारी बाँदा की युवती, पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती बांदा जिले की रहने वाली थी और प्रयागराज में रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रही है...
जालौन। जालौन में 22 अक्टूबर को झांसी-कानपुर हाईवे पर एक अज्ञात युवती की लाश मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त को लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस की तफ़्शीस के बाद इस अज्ञात लाश की मौत की मिस्ट्री का खुलासा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती बांदा जिले की रहने वाली थी और प्रयागराज में रहकर बैंकिंग की तैयारी कर रही है। वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए कानपुर गई थी और प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने लगी। प्रेमी नहीं माना तो उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में हवाओं के रुख से सर्दी का असर बढ़ा, पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री पहुंचा
दरअसल, यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुइयां का है। यहां पर 22 अक्टूबर को एक युवती की लाश मिली थी। इस मौत का उरई कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है। युवती की पहचान बांदा के मोहल्ला बंगालीपुरा निवासी सोनाली चंदेल के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि युवती के प्रेमी ने उससे शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए लाश को कार में शव को रखकर हाईवे के किनारे फेंक कर वहां से फरार हो गया था।
यह भी पढ़े : उप्र बीते 48 घंटे में 6 डिग्री नीचे खिसका पारा उत्तर-पश्चिमी हवाएँ ला रही ठंड
प्रयागराज से घर लौटने के बहाने निकली थी युवती
पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि युवती 18 अक्टूबर को घर से प्रयागराज जाने की बात कहकर निकली थी। वह बैंकिंग की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी और प्रयागराज में रहती थी। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच और सबूत बांदा पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल्स और संबंधित जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार