कागज फैक्टरी में लगी आग, 15 लाख का माल जलकर खाक
जिले के एक कागज फैक्टरी में साेमवार काे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया...

जालौन। जिले के एक कागज फैक्टरी में साेमवार काे भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।
यह भी पढ़े : झांसी मंडल : पर्यावरण संरक्षण के पथ पर अग्रसर रेल मंडल, डीजल उपयोग में लाई गई 14 प्रतिशत की कमी
कालपी के मोहल्ला रामगंज स्थित विजय गुप्ता की कागज फैक्टरी में आज आग लग गई। कालपी और उरई से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जुटी गई।
यह भी पढ़े : बाँदा : केसीएनआईटी बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान का आयोजन, 35 छात्र-छात्राएं सम्मानित
फैक्टरी मालिक विजय गुप्ता का कहना है कि नुकसान का सही आंकलन किया जा रहा है, लेकिन करीब 15 लाख का नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट लग रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






