जालौन : दिनदहाड़े युवक से एक लाख रुपये की टप्पेबाजी

जनपद में सरेराह एक लाख रुपये की टप्पेबाजी की वारदात को शातिरों ने अंजाम दे डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Sep 23, 2024 - 07:00
Sep 23, 2024 - 07:03
 0  2
जालौन : दिनदहाड़े युवक से एक लाख रुपये की टप्पेबाजी

जालौन। जनपद में सरेराह एक लाख रुपये की टप्पेबाजी की वारदात को शातिरों ने अंजाम दे डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के इलाकाे में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र के चंदकुआं चौराहे के पास अमित कुमार नाम का युवक पीएनबी बैंक से एक लाख रुपये निकालकर अपनी बाइक पर खड़ा था। तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक से झोले में रखे एक लाख रुपये छीनकर मौके से फरार हो गया। इस वारदात की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपिताें की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित अमित कुमार ने घटना के बारे में बताया है कि वह बैंक से पैसे निकालकर अपनी बाइक पर खड़ा था, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और पैसे छीनकर भाग गये।

कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0