सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ओरछा की ओर प्रस्थान

परम पूज्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य एवं पूज्य आचार्य रामचन्द्र दास जी महाराज श्री बागेश्वरधाम सरकार के पावन सानिध्य में...

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ओरछा की ओर प्रस्थान

चित्रकूट। परम पूज्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य एवं पूज्य आचार्य रामचन्द्र दास जी महाराज श्री बागेश्वरधाम सरकार के पावन सानिध्य में आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के अंतर्गत एक भव्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। इस पदयात्रा में सैकड़ों भक्तगण और श्रद्धालुजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की एकता और जागरूकता को सुदृढ़ करना है। यह यात्रा ओरछा के पावन धाम की ओर प्रस्थान कर रही है, जहां धर्म और संस्कृति के अनमोल संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

पूज्य आचार्य रामचन्द्र दास जी महाराज ने इस अवसर पर कहा, "सनातन धर्म हमारी पहचान है, और इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हर हिंदू का धर्म है।" वहीं, जगद्गुरु जी ने उपस्थित भक्तों को एकजुट रहने और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

इस पदयात्रा में स्थानीय नागरिकों और विभिन्न स्थानों से आए भक्तों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गौरवमय बना दिया। पूरे मार्ग में भजन-कीर्तन, धार्मिक प्रवचन और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया गया।

इस शुभ अवसर पर धर्म, संस्कृति और एकता के प्रति लोगों में उमंग और उल्लास का वातावरण देखा गया। यह पदयात्रा सनातन धर्म की गरिमा को और अधिक बढ़ाने का कार्य करेगी।

  • Harsh Mishra
    Harsh Mishra
    H
    1 month ago Reply 0

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0