Railway News : जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस इस दिन से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी, जल्दी देखें

कोरोना काल के चलते गत मार्च माह से बंद महाकौशल एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 10 माह बाद आगामी..

Jan 18, 2021 - 17:37
Jan 18, 2021 - 17:43
 0  2
Railway News : जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस इस दिन से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी, जल्दी देखें
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)

कोरोना काल के चलते गत मार्च माह से बंद महाकौशल एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 10 माह बाद आगामी 21 जनवरी से चलाने का निर्णय लिया है, जिसके चलने से बुुन्देलखण्ड के यत्रियों को जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए एक और ट्रेन की सुविधा को मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें - झांसी मानिकपुर और भीमसेन खैरार के बीच दोहरी लाइन बनाने का कार्य ने पकड़ी रफ़्तार

इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर श्री कृष्ण कुशवाहा ने बताया कि  रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य महाकौशल स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है, यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी।

यह स्पेशल गाड़ी संख्या 02195 जबलपुर से निजामुद्दीन प्रतिदिन 21 जनवरी 2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 02196 निजामुद्दीन से जबलपुर  22 जनवरी 2021से प्रतिदिन चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें - ललितपुर में हवाई एयरपोर्ट को मंजूरी, बुंदेलखंड के विकास को लगेंगे पंख

इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवा, चित्रकूट, अतर्रा बाँदा, महोबा, बेलाताल, हरपालपुर, मऊ रानीपुर, झाँसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मरैना, धौलपुर, आगरा केंट, राजा की मंडी, मथुरा, कोसी कलां, पलवल, बल्लबगढ़,  फरीदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य से संबंधित गतिविधियों की एक झलक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.