अंतरराज्यीय  3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद

अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर 23 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है...

Aug 18, 2020 - 17:13
Aug 18, 2020 - 17:15
 0  1
अंतरराज्यीय  3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद
अंतरराज्यीय  3 मोबाइल चोर गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद

बांदा

शहर कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन पुलिस चौकी इंचार्ज ने दल बल के साथ 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23 चोरी के मोबाइल बरामद किए। पकड़े गए चोरों में पंकज उर्फ सुंदर सिंह पुत्र हरिशंकर सेन निवासी पुराना नौगांव जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश, राहुल उर्फ छंगा पुत्र राम सिया कोरी निवासी ग्राम दुरेडी थाना मटौन्ध जनपद बांदा, विमल सिंह राजपूत पुत्र रामप्रसाद लोधी निवासी चोटी बनकी थाना धर्मपुर जनपद पन्ना मध्य प्रदेश शामिल है।

यह भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में किए गए रिकॉर्ड 8.97 लाख कोरोना टेस्ट

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अभियोगोंं से संबंधित 5 मोबाइल बरामद किए गए तथा 18 मोबाइल ऐसे बरामद किए गए हैं जो गुमशुदा थे। जिनकी सूचना चौकी, थाने पर नहीं थी।

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि चौकी प्रभारी सिविल लाइन चंद्रपाल सिंह एवं उनकी टीम द्वारा सर्विलांस की सहायता से 23 मोबाइल बरामद कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियुक्त उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश के कई जनपदों में अलग-अलग समय पर रहकर चोरी करते थे तथा चार छे दिन बाद जगह बदल देते थे।

यह भी पढ़ें : हमीरपुर : गणेश चतुर्थी के पूजा पंडाल में नहीं स्थापित होगी मूर्ति

इसी तरह पुलिस ने कल सर्विलांस टीम की मदद से 38 चोरी के मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को मोबाइल सौंप दिए थे। मोबाइल पाकर उन लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे थे, जिनके  मोबाइल चोरी जा चुके थे या गुम हो गए थे।

यह भी पढ़ें : नेताजी की मौत की खबर पर ब्रिटिश सरकार और नेहरू की प्रतिक्रिया ये थी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0