संगोष्ठी में मत्स्य विभाग की योजनाओं की दी गई जानकारी
नगर पंचायत के बारात घर में मछुआ समुदायों के बीच मत्स्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई...
राजापुर (चित्रकूट)। नगर पंचायत के बारात घर में मछुआ समुदायों के बीच मत्स्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई। जिसमें समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गईं।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मत्स्य विकास अधिकारी दीपक मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यमुना के किनारे बसने वाले केवट, धीमर, घोघ, मल्लाह आदि मछुआ समुदाय के लिए मत्स्य आखेट को पट्टे देने की योजना चलाई है। जिसमें मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड, पांच लाख रुपए तक फ्री बीमा, साइकिल, बाइक, टाटा पिकअप 40 प्रतिशत के अनुदान पर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना भी जनपद में लागू की गई है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए मत्स्य विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। मत्स्य जीवी सहकारी समिति राजापुर भभेट के अध्यक्ष अमरलाल निषाद व सचिव घनश्याम निषाद ने कहा कि समाज को एकता के साथ ही रहकर समुदाय के बीच व्यापार करना लाभप्रद सिद्ध होगा। अपील किया कि नशामुक्त होकर आने वाले भविष्य पर ध्यान दें। इस अवसर पर सभासद राममिलन निषाद, सीताराम, नन्हूलाल, बाबू, कमतू, संतोष कुमार, रमई निषाद, सुरेश, लक्षन, अजय, रामसिया आदि मौजूद रहे।