एसएसआईएस में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रही धूम, शहीदों को किया नमन

सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल असोह में 78 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही उल्लास से मनाया गया...

एसएसआईएस में स्वतंत्रता दिवस समारोह की रही धूम, शहीदों को किया नमन

चित्रकूट(संवाददाता)। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल असोह में 78 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही उल्लास से मनाया गया।स्कूल कोआर्डिनेटर केशव शिवहरे व प्रधानाचार्य नीतू वर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से की गई जो कि धुस मैदान से लेकर काली देवी मंदिर शंकर बाजार तक निकला गया। जिसमें बच्चों के द्वारा जगह-जगह पर पिरामिड बनाया गया जिसकी दर्शकों ने सराहना की। 

इसके बाद स्कूल में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। जिसमें अतिथि स्वागत गीत, ग्रुप डांस, देशभक्ति गीत, भारत के स्वतंत्रता सेनानी नाटक आदि छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्कूल कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे ने कहा कि हमें देश के प्रति हमेशा समर्पित रहना चाहिए तथा देश के प्रति वफादार रहना चाहिए देश की आन बान शान को बनाए रखना हमारा फर्ज ही नहीं बल्कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है जिसे हम सबको पूरी निष्ठा के साथ निभाना चाहिए। हमें अपने देश की रक्षा के साथ-साथ इसके सर्वांगीण विकास में भी सहयोग करना चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल नीतू वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 1947 से लेकर आज तक जो हम आजाद हैं, यह सब काम हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से है। प्रिंसिपल ने स्कूल के संस्थापक अजय कुमार अग्रवाल एवं चेयरपर्सन रचना अग्रवाल का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने इस विद्यालय के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से भी बच्चे पढलिख कर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित भी किया। अतिथिगण, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0