बांदा : भूत प्रेत उतारने के नाम पर तांत्रिक में युवक की पिटाई कर फोड़ दी आंख

भूत प्रेत को भगाने के नाम पर एक कथित तांत्रिक ने शराब के नशे में मंत्रोच्चारण करते हुए युवक की जमकर पिटाई..

May 27, 2022 - 09:31
May 27, 2022 - 09:32
 0  9
बांदा : भूत प्रेत उतारने के नाम पर तांत्रिक में युवक की पिटाई कर फोड़ दी आंख

भूत प्रेत को भगाने के नाम पर एक कथित तांत्रिक ने शराब के नशे में मंत्रोच्चारण करते हुए युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। युवक चीखता चिल्लाता रहा लेकिन वह बेरहमी से पिटाई करता रहा, जिससे उसकी हालत मरणासन्न हो गई। मारपीट में युवक की एक आंख फूट गई। बाद में ग्रामीणों ने कथित तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना  जनपद बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के इछावर गांव की है। इसी गांव के निवासी गौरी शंकर का पुत्र दीपक (18) कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार था। जो बीमारी हालत में उटपटांग की बातें करता था। यह देख कर ग्रामीणों ने गौरीशंकर को सलाह दी कि उसका बेटा प्रेत बाधा का शिकार हो गया है, इसलिए किसी तांत्रिक को दिखाओ। अंधविश्वास में आकर पिता ने चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव निवासी एक कथित तांत्रिक को बेटे की झाड़ फूंक के लिए बुलाया। 

यह भी पढ़ें - महोबा इंडियन बैंक प्रबंधक ने 200 खाताधारकों की करोडों की जमा पूंजी उडाई

बुधवार की रात तांत्रिक ने उसके घर पहुंच कर पहले पूजा पाठ की और फिर शराब पिया। शराब पीने के बाद उसने मंत्रोंच्चारण करते हुए युवक की पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई के कारण युवक चिल्लाता रहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी, उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। तांत्रिक ने दीपक को इतनी बेरहमी से मारा कि उसकी बाई एक आंख फूट गई। पिटाई के कारण वह जमीन में गिर कर बेहोश हो गया। इस बीच शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उत्तेजित ग्रामीणों ने उस तांत्रिक जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।

परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए सीएससी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। जिला अस्पताल में भी मरीज की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में पिता ने बताया कि तांत्रिक द्वारा की गई पिटाई से बेटे की एक आंखें फूट गई है और शरीर पर कई गंभीर चोटें हैं वही पैलानी थाना प्रभारी राम दिनेश तिवारी ने बताया कि घायल युवक की मां की तहरीर पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेसवे भरेगा रफ्तार, निर्माण के लिए मिले 695.34 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : डिफेंस कॉरिडोर को योगी सरकार ने 400 करोड़ देने का किया एलान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2