केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बांदा में आईसीआईएसईएमपीई–2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बांदा में चेयरमैन श्री अरुण कुमार निगम के संरक्षण में बुधवार को आईसीआईएसईएमपीई–2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन...

Dec 26, 2025 - 15:40
Dec 26, 2025 - 15:41
 0  33
केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बांदा में आईसीआईएसईएमपीई–2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न

बांदा। केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बांदा में चेयरमैन अरुण कुमार निगम के संरक्षण में बुधवार को आईसीआईएसईएमपीई–2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य विषय इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी एवं शिक्षा में नवाचार एवं सतत विकास रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत सम्मेलन संयोजक प्रो. (डॉ.) प्रदीप भटनागर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सम्मेलन की सार पुस्तिका (एब्स्ट्रैक्ट बुक) का विमोचन भी किया गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. रेशु गुप्ता, संस्थापक – कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड एवं विभागाध्यक्ष/डीन, आरकेजीआईटीएम ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शोध, नवाचार एवं अकादमिक गुणवत्ता को नई दिशा देते हैं। वहीं डॉ. अतुल कुमार शर्मा, सीईओ – आईएसआरएचई एवं कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड ने गुणवत्ता आधारित शोध, प्रकाशन एवं वैश्विक अकादमिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रो. (डॉ.) पी. के. चौधरी, निदेशक, जे.बी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून ने तकनीकी शिक्षा में अनुसंधान एवं कौशल विकास को वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता बताया। डॉ. प्रवीन कुमार, प्रोफेसर, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने कहा कि शोध तभी प्रभावी होता है, जब वह समाज और शिक्षा प्रणाली से जुड़ा हो।

कार्यक्रम में डॉ. मनोज सिंह, सहायक प्राध्यापक तथा डॉ. शैलेन्द्र बादल, विभागाध्यक्ष (एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज), राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा ने उच्च शिक्षा में नवाचार, मूल्यपरक शिक्षा एवं शोध संस्कृति पर अपने विचार साझा किए।

सम्मेलन के दौरान मुख्य व्याख्यान सत्र, तकनीकी सत्र एवं शोध पत्र प्रस्तुतिकरण आयोजित किए गए, जिनमें देश-विदेश से आए शोधार्थियों ने इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी एवं शिक्षा से जुड़े विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। तकनीकी सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा शोध पत्रों पर सार्थक चर्चा की गई। कार्यक्रम के मध्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और आकर्षक बना दिया।

समापन सत्र में आयोजन सचिव डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सम्मेलन का संचालन एंकर सपना सिंह एवं अंकिता द्वारा किया गया।

सम्मेलन को ज्ञानवर्धक, शोध को प्रोत्साहित करने वाला एवं अत्यंत सफल आयोजन बताया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0