पत्नी की पिटाई से आहत, पति ने उठाया आत्मघाती कदम
पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने झगड़ा करने के बाद उसे जान से मारने
बांदा। पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने झगड़ा करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी।
मामला मर्दननाका के कुशवाहा मुहल्ले का है, जहां प्रीतम कुशवाहा का 25 वर्षीय बेटा रामबाबू हलवाई का काम करता था। मंगलवार शाम को रामबाबू ने घर के अंदर साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
रामबाबू के पिता ने बताया कि वे सोमवार को रिश्तेदारी में सतना, मध्य प्रदेश गए थे। वापस लौटने पर जब रामबाबू ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्होंने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। वहां बेटे का शव छत में लगे छल्ले से लटका हुआ मिला।
पत्नी के साथ विवाद बना आत्महत्या की वजह पिता के अनुसार, रामबाबू की शादी ढाई साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी अक्सर झगड़ा करती थी और जान से मारने की धमकी देती थी। 3 दिसंबर को पत्नी ने अपने मायके ग्राम जगिहन, जिला पन्ना (मध्य प्रदेश) में शादी में जाने की जिद की थी, जबकि रामबाबू ने उसे 9 दिसंबर को साथ चलने को कहा। इस बात पर दोनों में विवाद हुआ और पत्नी ने रामबाबू की पिटाई की।
पिटाई के बाद पत्नी मायके चली गई। घटना से पहले रामबाबू ने अपने पिता को फोन कर बताया कि पत्नी से नाराज है और वह ठीक से बात नहीं कर रही है। पिता ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन नाराजगी और तनाव के कारण उसने यह कदम उठाया।
रामबाबू के पिता पल्लेदारी का काम करके परिवार का खर्च चलाते हैं। उनके बेटे की कोई संतान नहीं थी और वह दो भाइयों में बड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है।