नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर किया गया मानव श्रृंखला का निर्माण

 सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक कर दिलाई गयी शपथ..

Jan 23, 2023 - 06:16
Jan 23, 2023 - 07:16
 0  2
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर किया गया मानव श्रृंखला का निर्माण

महोबा नगर अन्तर्गत जिलाधिकारी मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जंयती के अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात हर्षिता गंगवार की उपस्थिति में कलेक्ट्रैट परिसर महोबा में सर्व प्रथम नेता जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए मानव श्रृखंला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंचित्रकूट में गुप्त गोदावरी में मिली तीसरी गुफा, 25 फीट लम्बी है यह रहस्यमय गुफा

इस दौरान जनपद शहर क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों, विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के छात्र/छात्राओं व आमजन के साथ मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए यातायात सुरक्षा माह/यातायात जागरूकता सम्बन्धित शपथ लेते हुए यातायात सम्बन्धी नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक कर नियमों को पालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया, वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी, यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सकती है ।

वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन को प्रयोग कदापि न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने हेतु प्रोत्साहित न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाने तथा अन्य लोगों को भी इनका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई ।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बांदा रेलवे स्टेशन में जल्द ही लगने वाली है लिफ्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0