मध्‍य प्रदेश में गर्मी का पारा हाई, आज जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट

मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा हाई होते जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में भीषण गर्मी का असर दिखने...

Apr 9, 2025 - 13:51
Apr 9, 2025 - 13:52
 0  48
मध्‍य प्रदेश में गर्मी का पारा हाई, आज जबलपुर-ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट

रतलाम, नर्मदापुरम और गुना में तापमान 43 डिग्री के पार

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा हाई होते जा रहा है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। रतलाम-नर्मदापुरम और गुना में तापमान 43 डिग्री के पार दर्ज किया। मौसम विभाग ने आज बुधवार को ग्वालियर, जबलपुर, रतलाम समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, अभी पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस), साइक्लोनिक सकुर्लेशन का भी असर है। इस वजह से गर्मी का असर बढ़ा है। आज बुधवार को 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का येलो अलर्ट है। वहीं, 10 अप्रैल को रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला में भी लू चलेगी। हालांकि 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में मौसम बदल जाएगा। कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

इधर, मंगलवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। तेज गर्मी के बीच बारिश भी हुई। छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ पानी गिरा। बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी मौसम बदला रहा। वहीं, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम-नर्मदापुरम में तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0