हमीरपुर : प्रेमिका ने वैलेंटाइन-डे पर मिलने से किया इंकार, युवक ने खुद को मारी गोली

हमीरपुर जिले में वैलेंटाइन-डे पर एक युवक ने युवती के घर के भीतर घुसकर प्रेम का इजहार करना चाहा लेकिन...

Feb 15, 2023 - 03:08
Feb 15, 2023 - 05:53
 0  3
हमीरपुर : प्रेमिका ने वैलेंटाइन-डे पर मिलने से किया इंकार, युवक ने खुद को मारी गोली

हमीरपुर जिले में वैलेंटाइन-डे पर एक युवक ने युवती के घर के भीतर घुसकर प्रेम का इजहार करना चाहा लेकिन युवती ने मिलने से इंकार कर दिया जिससे युवक ने खुद को गोली मार ली। जानकारी होते ही परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा ले गए, जहां से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे व बहू को पकडनें वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला कौन है, जानिये इनके बारे में


थाना मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव निवासी आशिक राजपूत (20) गांव की ही एक युवती से प्रेम करता है। वैलेंटाइन-डे पर रात्रि में प्रेमिका के घर पहुंच गया। युवती ने युवक से मिलने से इनकार कर दिया। तभी युवक ने उसके घर के अंदर खुद को गोली मार ली। गोली लगने की सूचना मिलते ही युवक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ेंविधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ बडी कार्यवाही, चित्रकूट जेल से कासगंज जेल स्थानांतरित 

जहां से उसे कानपुर रेफर किया गया। लेकिन परिजन युवक को लखनऊ ले गए। थाना प्रभारी मुस्करा एसएसआई नंदकशोर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।  प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। घायल का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आएंगे बाँदा, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, कालिंजर महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0