हमीरपुर : सरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड्ड में पलटी, चालक की मौत

मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार को सरिया से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड..

Jan 18, 2021 - 06:51
Jan 18, 2021 - 07:27
 0  2
हमीरपुर : सरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड्ड में पलटी, चालक की मौत
फाइल फोटो

मुस्करा थाना क्षेत्र में रविवार को सरिया से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी जिससे चालक की दबकर मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें - लखनऊ रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव निवासी सिरजेन्द्र (26) पुत्र सियाराम राजपूत मुस्करा कस्बा में लल्लू फौजी की सीमेंट सरिया की दुकान में काम करता था।

आज शाम वह ट्रैक्टर ट्राली में सरिया लादकर बसवारी गांव जा रहा था। तभी लीलावती पेट्रोलपंप के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी, जिससे चालक सिरजेन्द्र ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

यह भी पढ़ें - ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ की परीक्षाएं इस बार होंगी ऑनलाइन, लीजिए पूरी जानकारी

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को बाहर निकालकर नजदीक के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी में तैनात डा.शिवजी गुप्ता ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में छोटा था। ये एमएससी पास था और बेरोजगारी के कारण दुकानदार का ट्रैक्टर चलाता था।

यह भी पढ़ें - मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल शेड झाँसी में किये गए विभिन्न उदघाटन

हिन्दुस्थान  समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0