रिठारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

विकास खंड क्षेत्र के रिठारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने...

Dec 12, 2025 - 18:40
Dec 12, 2025 - 18:41
 0  2
रिठारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

कुरारा/हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के रिठारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा आगामी पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। रैली गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां बच्चों ने नन्ही आवाज़ों में पोलियो उन्मूलन से जुड़े संदेश देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

विद्यालय के छात्रों ने “दो बूंद जिंदगी की”, “पोलियो मुक्त भारत हमारा सपना” जैसे नारों के माध्यम से लोगों से 14 दिसंबर को होने वाले अभियान में अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं बीएलओ कमल किशोर, पूर्व प्रधान बालेंद्र श्रीवास, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन प्रजापति, सहायिका किरण, अनीता वर्मा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक रचना प्रकाश, संगीता देवी, अंजलि श्रीवास्तव, रामकरण कोटेदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ती है और अभियान को सफलता मिलती है।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0