मानवाधिकार सहायता संघ की राठ में हुई महत्वपूर्ण बैठक, निःशुल्क महा सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ
नगर के नई सब्जी के पास आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोनू सिंह एवं उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भदौरिया के...
राठ(हमीरपुर)। नगर के नई सब्जी के पास आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोनू सिंह एवं उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष राजेश भदौरिया के आदेशानुसार एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के राठ कोतवाली के एसआई गौरव शुक्ला व बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गफूरुद्दीन ने की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युवा परवेज खान, जिला सचिव रवि दयाल, राठ विधान सभा प्रभारी अजय कुमार सपेरा, जिला संयोजक मदन पाल सिंह, वरिष्ठ युवा जिलाउपाध्यक्ष निहालुद्दीन, फरीद अहमद, शेख आज़ाद, अनवर बेग, भारती चौधरी, रानी, नेहा द्विवेदी, निशा राजपूत,योगेन्द्र सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं नवनियुक्त सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य निःशुल्क महा सदस्यता अभियान रहा। जिसके अंतर्गत 9 महिलाओं एवं 3 पुरुषों को संगठन की सदस्यता प्रदान कर उन्हें ‘संघ मित्र सदस्य’ बनाया गया। इस अवसर पर सभी नए सदस्यों को संगठन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली एवं मानवाधिकार संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा समाज में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
