हनुमान कथा पर निकली भव्य शोभायात्रा, जिसका जगह-जगह लोगोँ ने किया स्वागत
नगर के हमीरपुर रोड स्थित गायत्री मंदिर से जिले में होने वाली पहली हनुमान कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ...
राठ(हमीरपुर)। नगर के हमीरपुर रोड स्थित गायत्री मंदिर से जिले में होने वाली पहली हनुमान कथा का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। जिसमें सैकड़ो लोगों ने सहभागिता की।
आज नगर से हमीरपुर रोड स्थित गायत्री मंदिर से जिले में होने वाली पहली हनुमान कथा पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कथावाचक डॉ0 अनिरुद्ध आचार्य जी महाराज रथ में सवार रहे। जो नगर के गायत्री मंदिर से अंबेडकर चौराहा, बजरिया होते हुए कथा स्थल चोपड़ा मंदिर में जाकर समाप्त हुई।शोभायात्रा में लगभग दो डीजे,बैंड, एक दर्जन घोड़े के साथ शुभ कलश लिए महिलाएं नृत्य करते हुए चल रही थी। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि भारत अनुरागीआदित्य अवस्थी, ठेकेदार बृजेश गुप्ता देवेश मिश्रा पंडित सुनील नगायच, भाजपा नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता व दीपू मुंशी, संजय त्रिपाठी उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी, परमानंद अनुरागी, रमाकांत कुटार, अमित निगम अंजू सक्सेना, राजदीप पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
