हमीरपुर : दबंग ने ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रविवार देर रात काे ई-रिक्शा चालक को दबंग ने अवैध असलहे से गोली मार दी गई...

एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की शुरू की तलाश
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रविवार देर रात काे ई-रिक्शा चालक को दबंग ने अवैध असलहे से गोली मार दी गई। एक दिन पहले ही उसने चालक से गाली गलौज कर धमकी दी थी। घायल को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर सीओ और कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने मुकदमा लिखने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अतरौलियां मोहाल राठ निवासी मनीष प्रजापति उर्फ मंगल (30) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पिछले दिनों अतरौलियां मोहाल के रहने वाले मोहित से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मोहित ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना के बाद ई-रिक्शा लेकर बीती देर रात मनीष अपने घर पहुंचा। खाना खाने के बाद वह कमरे में बैठा था तभी घर के बाहर असलहा लेकर मोहित हंगामा करने लगा। गाली गलौज करता देख मनीष ने जैसे ही दरवाजा खोला तो मोहित ने अवैध असलहे से उस पर सीधे गोली चला दी।
गोली की आवाज से पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। वहीं, खून से लथपथ मनीष को आनन-फानन कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाँक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे झांसी मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ आरपी सिंह व कोतवाल रामआसरे सरोज ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।
कोतवाल ने साेमवार बताया कि परिजनाें से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






