जिम्मेदार सुस्त, स्थानीय पुलिस व छात्रों ने हटाया सड़क का अतिक्रमण
आज राठ से उरई जाने वाली सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियां व डिवाइडर के किनारो पर पड़े कचड़े को चिकासी पुलिस व पं. दीनदयाल इंटर कालेज...
राठ(हमीरपुर)। आज राठ से उरई जाने वाली सड़क के दोनों ओर उगी झाड़ियां व डिवाइडर के किनारो पर पड़े कचड़े को चिकासी पुलिस व पं. दीनदयाल इंटर कालेज आवासीय विद्यालय के छात्रों ने सफाई अभियान चला कर हटा दिया। सड़क की सफाई होने पर आयेदिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है।
बताते चलें कि लगभग एक दशक पहले राठ से उरई मार्ग का चौड़ीकरण के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग ने बीच से डिवाइड भी बनवाया था। लेकिन जब से उक्त सड़क की न मरम्मत कराई गई है और न ही सड़क किनारे उगी झाड़ियां को कटवाया गया है। जिससे सड़क के दोनों किनारो पर उगी झाड़ियां ने सड़क को 5-5 फीट तक ढक लिया है। वहीँ डिवाइडर की दोनों किनारो पर मिट्टी व कचरा भी जम गया हो गया है। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग पर आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग से कर झड़ियाँ कटवाने व डिवाइडर की मिट्टी हटवाने की मांग की थी लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया।
जिसको देखते हुए चिकासी थानाध्यक्ष मयंक चंदेल व पं. दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रघुवीर शरण(अंकल जी) ने सफाई अभियान चलाकर छात्रों और पुलिस कर्मियों के सहयोग से राठ से उरई को जाने वाली सड़क पर सफाई अभियान चलाकर सड़क के दोनों किनारे पर उगी झाड़ियां काटते हुए डिवाइडर के किनारे पड़ा कचरा साफ किया है। जिसपर झाड़ियां के कटने व डिवाइड के किनारो पर पड़े कचड़े के साफ होने से अब निश्चित ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
इस अभियान में विद्यालय के अरुण मिश्रा, मनोज मिश्रा,अजय कुमार, देवी शरण एवं बच्चे तथा पुलिस स्टाफ दारासिंह,प्रदीप कनौजिया, विपिन कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक तिवारी आदि ने विशेष सहयोग किया है।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
