हमीरपुर : साढ़े चार हजार हेक्टेयर में 16 करोड़ का नुकसान
ओलावृष्टि से हजारों किसानों की फसलें तबाह हो गई। दिन भर राजस्वकर्मी खेतों का नुकसान का आकलन..
ओलावृष्टि से हजारों किसानों की फसलें तबाह हो गई। दिन भर राजस्वकर्मी खेतों का नुकसान का आकलन करते रहे। एसडीएम राठ राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ओलावृष्टि से बीस गांवों में साढ़े चार हजार हेक्टेयर भूमि में चार से पांच हजार किसान प्रभावित हुए हैं।
किसानों का अनुमानित 15 से 16 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। शासन द्वारा प्रति हेक्टेयर साढ़े 13 हजार रूपये मुआवजा दिया जाता है। किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए छह करोड़ रूपये की मांग की है। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही शासन से धनराशि आवंटन का प्रयास है। करीब दस दिन के अंदर सभी को मुआवजा दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - शौचालय निर्माण के नाम पर निकाला गया 2,44 लाख
यह भी पढ़ें - 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से एक दर्जन गांव अंधेरे में डूबे
यह भी पढ़ें - केन बेतवा लिंक के लिए सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
हि.स