सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
कक्षावार स्टॉलों में छात्रों ने विज्ञान और कला से संबंधित मॉडलों का प्रदर्शन किया। इनमें सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, वॉइस कंट्रोल रोबोट, इसरो लैब, टाइप्स ऑफ नेटवर्क, ऑर्गेनिक फार्मिंग और "द मदर अर्थ" जैसे मॉडलों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
बाँदा: सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में आज विज्ञान एवं क्रिएटिव आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश डा.बब्बू सारंग और सीजेएम श्री बी.डी. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षावार स्टॉलों में छात्रों ने विज्ञान और कला से संबंधित मॉडलों का प्रदर्शन किया। इनमें सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, वॉइस कंट्रोल रोबोट, इसरो लैब, टाइप्स ऑफ नेटवर्क, ऑर्गेनिक फार्मिंग और "द मदर अर्थ" जैसे मॉडलों ने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। नर्सरी और कक्षा 1 के छोटे बच्चों ने भी सेंस ऑर्गन्स और प्लांट्स के पार्ट्स के मॉडल प्रस्तुत किए, जो जीवंतता का अद्भुत उदाहरण थे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की मेहनत और उनके रचनात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में सहायक होते हैं। विद्यालय के संस्थापक निदेशक नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सेंट जेवियर्स हाईस्कूल हमेशा से बच्चों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार उभरने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. रूपम पराशर, रमाकांति मौर्य, प्रशांत त्रिवेदी, नरेंद्र सिंह, श्रेयस त्रिवेदी और सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रधानाचार्या रीना सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।