धनतेरस-दिवाली और शादियों के सीजन से पहले 'सोने में आग'
धनतेरस, दिवाली और शादी-ब्याह के सीजन से ठीक पहले सोने की कीमतों में एक बार फिर तेज़ उछाल देखने को मिल रहा है...

बाजार में हलचल, आम परिवारों के लिए खरीदना हुआ मुश्किल
नई दिल्ली। धनतेरस, दिवाली और शादी-ब्याह के सीजन से ठीक पहले सोने की कीमतों में एक बार फिर तेज़ उछाल देखने को मिल रहा है। सर्राफा बाजार में सोना ‘आग’ उगल रहा है, जिससे ग्राहकों और कारोबारियों दोनों की चिंता बढ़ गई है।
बीते कुछ दिनों में सोने के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में आम परिवारों के लिए सोना खरीदना न सिर्फ मुश्किल बल्कि परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि अगर कीमतों में यह तेजी यूं ही जारी रही तो बाजार में खरीदारी पर बड़ा असर पड़ेगा। कई छोटे और मध्यम वर्ग के ग्राहक अब खरीदारी टाल रहे हैं या फिर पुराने गहनों की अदला-बदली का विकल्प चुन रहे हैं।
व्यापारियों का अनुमान है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग और आर्थिक अस्थिरता के चलते निकट भविष्य में भी सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना कम है।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर जहां आम उपभोक्ता इंतजार की मुद्रा में हैं, वहीं सर्राफा कारोबारियों को डर है कि इस बार त्योहारी रौनक पर सोने की बढ़ती कीमतें भारी न पड़ जाएं।
What's Your Reaction?






