बालिका दिवस : धूमधाम से मनाया 25 बेटियों का जन्मोत्सव
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर में जन्मी 25 बेटियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया...

चित्रकूट। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर में जन्मी 25 बेटियों का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बच्चियों के हाथों से केक कटवाया। बेबी किट वितरित किए गए। बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया गया। इसके पश्चात महिला शक्ति टीम ने महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि की जानकारी दी।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, लाभार्थियों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र
इस मौके पर डा. विनीता, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह, वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर रंजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बांदा के इन तीन हस्तशिल्पियों को मिला विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार
What's Your Reaction?






