सभी बिंदुओं का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड कराएं : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में नीति आयोग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कराए गए विकास कार्यों के...

Aug 3, 2024 - 00:17
Aug 3, 2024 - 00:20
 0  1
सभी बिंदुओं का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड कराएं : डीएम

कहा कि धनराशि की व्यवस्था कर पूर्ण कराएं अधूरे कार्य 

नीति आयोग के अंतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में नीति आयोग के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कराए गए विकास कार्यों के इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

यह भी पढ़े : गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

डीएम ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, उद्यान, पशु पालन, बाल विकास, कौशल विकास मिशन, विद्युत, वित्तीय समावेशन, दूरभाष आदि विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम हुई है उसमें संबंधित विभाग प्रगति कराएं। ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो नीति आयोग की धनराशि से कार्य कराए जा रहे हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए।

यह भी पढ़े : संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं : प्रपन्नाचार्य

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि नीति आयोग के बिन्दुओं के अंतर्गत किन किन विभागों द्वारा क्या कार्य कराए जा रहे हैं और कितनी धनराशि प्राप्त हुई है विवरण सहित उपलब्ध कराए। जिन विभागों के जो कार्य पूर्ण हो गये है उनसे उपभोग प्रमाण पत्र भी लें। सभी बिंदुओं का डाटा समय से पोर्टल पर अपलोड कराए। इसमें कोई भी विभाग लापरवाही नहीं करेगा। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि धनराशि के अभाव में जो कार्य शेष है उन्हें पूर्ण कराने के लिए धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि फसल बीमा योजना का कवरेज बढ़ाएं। ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाया जा सके।

यह भी पढ़े : उप्र के 31 जिलों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात के बने आसार, अलर्ट जारी

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डॉ बंदना श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, बीएसए वीके शर्मा, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0