संत तुलसी पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

संत तुलसी पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर, बांदा में 18 जुलाई 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया...

Jul 18, 2024 - 10:09
Jul 18, 2024 - 10:11
 0  1
संत तुलसी पब्लिक स्कूल में पूर्व छात्रों व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

संत तुलसी पब्लिक स्कूल, इंदिरा नगर, बांदा में 18 जुलाई 2024 को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक छात्र विवेक कुमार गुप्ता को यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंट कमिश्नर प्रोविडेंट फंड के पद पर चयनित होने और पूर्व छात्रा मुस्कान गुप्ता को आईआईटी खड़गपुर से पास आउट होने पर एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी मिलने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमित शुक्ला और विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी बांदा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और संत तुलसी दास की मूर्तियों पर माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात, मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण द्वारा विद्यालय के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव और कार्यकारी प्रबंधक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता और शिक्षकों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के उद्‌देश्य व अतिथियों का परिचय डायरेक्टर जगनायक यादव द्वारा करते हुए छात्रों से विवेक गुप्ता व मुस्कान गुप्ता की सफलता से प्रेरणा लेने की सलाह दी। तत्पश्चात विवेक गुप्ता व मुस्कान ने अपने विचार और अनुभव व्यक्त किये। कार्यक्रम मुख्य अतिथि अमित शुक्ला व विनोद कुमार ने छात्रों को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी। विद्यालय के प्रबन्धक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया। सम्मानित छात्रों ने अभिभावके साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ. रिंक सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निधि तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में सभी प्रभारियों श्रीमती सरोज गुप्ता, पंकज गुप्ता व चन्द्रशेखर त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का अमूल्य योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1