झाँसी में डीएपी खाद न मिलने से किसानों में फूटा गुस्सा

मऊरानीपुर तहसील में आज पांचवे दिन भी डीएपी खाद लेने के लिए पीसीएफ केंद्र पहुंचे कई सैकड़ा किसानों...

Nov 27, 2023 - 07:00
Nov 27, 2023 - 07:11
 0  1
झाँसी में डीएपी खाद न मिलने से किसानों में फूटा गुस्सा

झांसी। मऊरानीपुर तहसील में आज पांचवे दिन भी डीएपी खाद लेने के लिए पीसीएफ केंद्र पहुंचे कई सैकड़ा किसानों उस समय मायूस होकर बिना खाद लिए बैरंग लौट गए जब पीसीएफ केंद्र बंद मिला। इससे किसान परेशान नजर भी आए।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : सामूहिक विवाह सम्मेलन में 415 जोड़ों की हुई शादी, डीएम ने दिया आशीर्वाद

इन दिनों जनपद में खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। खाद के लिए खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी-लंबी कतारे लग रहती है। सुबह से शाम तक लाइन लगाने के बाद भी किसानों को खाद नसीब नहीं हो पा रही है। आज मऊरानीपुर पीसीएफ केंद्र में सुबह 6 बजे से सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे, लेकिन उन्हें पीसीएफ केंद्र बंद मिला।

इस पर गुस्साएं किसानों ने उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में पीसीएफ केंद्र के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने किसानों की दर्द भरी दास्तां सुनी और उन्होंने किसानों को खाद उपलब्ध कराने के प्रयास तेज कर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : हमीरपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर यमुना बेतवा नदी के संगम में लगाई डुबकी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0