महाकुम्भ को पिकनिक स्पाट न बनाये मेला प्रशासन

प्रयागराज महाकुम्भ में इन दिनों कई स्थानों पर लगे पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रयागवाल एवं तीर्थ पुरोहितगण...

Jan 21, 2025 - 14:09
Jan 21, 2025 - 14:12
 0  5
महाकुम्भ को पिकनिक स्पाट न बनाये मेला प्रशासन

महाकुम्भ में तीर्थ पुरोहितों के पर्चे बने चर्चा का विषय

महाकुम्भनगर। प्रयागराज महाकुम्भ में इन दिनों कई स्थानों पर लगे पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रयागवाल एवं तीर्थ पुरोहितगण की ओर से प्रकाशित पोस्टर में मेला प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाये गये हैं।

पोस्टर में लिखा है कि मेला प्रशासन प्रयागराज मेला को पिकनिक स्पाट बनाने का कार्य कर रही है जिससे श्रद्धालु मर्माहत हैं। आस्था, परम्परा, श्रद्धा मर रही है। प्रशासन कुम्भकर्णी निद्रा में सो रही है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : जगदगुरु शोध पीठ के कार्य शोध तक नहीं रहेंगें सीमित : कुलपति

पोस्टर के बड़े अक्षरों में लिखा है सनातन धर्म के आस्था एवं श्रद्धा के साथ ही परम्पराओं की हत्या। पोस्टर के अनुसार प्रयागराज के तीर्थ यात्रियों एवं कल्पवासी सावधान प्रयागराज मेला प्राधिकरण के द्वारा तीर्थ यात्रियों व कल्पवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर आस्था एवं श्रद्धा की हत्या के साथ ही उन्हें मूलभूत सुविधा पानी, विद्युत तथा शौचालय की व्यवस्था पूर्ण नहीं हो सकी है। जो भूमि यात्रियों, कल्पवासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध थी उसे भी संगम तट से दूर कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : झाँसी : अब जापान, जर्मनी और इजरायल में युवाओं को रोजगार के अवसर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0