हमीरपुर में दो साल के मासूम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमीरपुर जिले में दो पक्षों में हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने दो साल के मासूम के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर डाली। इतनी बड़ी अंधेरगर्दी थाने .......

Sep 2, 2023 - 04:34
Sep 2, 2023 - 04:44
 0  6
हमीरपुर में दो साल के मासूम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

हमीरपुर जिले में दो पक्षों में हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने दो साल के मासूम के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर डाली। इतनी बड़ी अंधेरगर्दी थाने में तैनात एक होमगार्ड के जवान के मामले को लेकर हुई जो उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद अब यह मामला सामने आया है। मासूम बच्चा अभी ठीक से बोल भी नहीं पाता और ऐसे में उसे भी मारपीट का मुल्जिम बनाए जाने से आम लोग भी दंग हैं।

यह मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थाने का है, जहां की पुलिस ने बिना जांच किए ही दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया और इसमें एक दो साल के बच्चे को भी आरोपी बना डाला गया।

यह भी देखें  - बेतवा नदी पर एक और नया पुल बनने से 26 गांवों में खुलेंगे विकास के द्वार

कुरारा थाना क्षेत्र के भौली गांव के दयाशंकर श्रीवास ने बताया कि पिछले माह थाने में तैनात होमगार्ड नरेन्द्र तिवारी से झगड़ा हो गया था। इसने अपने परिवार के लोगों के साथ उसे पीटा और बच्चों के साथ ही बहु के साथ भी मारपीट की। घटना की तहरीर थाने में दी गई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी देखें  - इस वजह से युवती ने दो बर्षीय बेटे के साथ, तालाब में कूदने का ख़ौफ़नाक कदम उठाया

बताया कि घटना की रात में ही होमगार्ड के जवान की पत्नी ने थाने में झूठी तहरीर दे दी, जिस पर पुलिस ने बिना जांच कराए ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसी मुकदमे में दो साल के नाती पर भी केस दर्ज किया गया। यह मामला एसपी के यहां पहुंचा जिस पर कार्रवाई के निर्देश कुरारा थाने की पुलिस को दिए गए हैं।

एफआईआर की नकल देखते ही परिजनों के उड़े होश

यह भी देखें  -  बुंदेलखंड की जमीन उगल रही अनमोल रतन, खुदाई में जुटे लोग

पीड़ित दयाशंकर ने बताया कि घटना के कई दिन बाद थाने से एफआईआर की नकल ली गई, जिस पर दो साल का मासूम नाती नामजद किया गया है। अब इस मामले को लेकर शिकायत एसपी से की गई है। इधर कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने शनिवार को बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिस पर दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था। बताया कि दो साल के बच्चे का नाम एफआईआर में आया है, जिसकी जांच कर उसका नाम मुकदमे से हटवाया जा रहा है।

हि.स.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0